Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बलौदाबाजार

वन्यप्राणियों के शिकार करने विद्युत तार बिछाते 2 आरोपी गिरफ्तार

वन्यप्राणियों के शिकार करने विद्युत तार बिछाते 2 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार,16 नवम्बर 2022/बलौदाबाजार वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल के निर्देश पर संतोष चौहान वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी के मार्गदर्शन में अर्जुनी परिक्षेत्र अंतर्गत सतत् रूप से बीटगस्त किया जा रहा है। बीटगस्त के दौरान सिरमाल परिसर के आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 336 सलिहा नाला के पास रोहिना छापर (स्थानीय नाम) स्थान पर 02 व्यक्ति प्रेमलाल पिता चौतराम सिदार ग्राम बिलाड़ी (ज), राजेन्द्र पिता दासो निषाद ग्राम बिलाड़ी के द्वारा विद्युत तार से वन्यप्राणियों के शिकार हेतु लगा रहे थे। जिसे परिसर रक्षी ने पकड़ा और वन्यप्राणि (संरक्षण) अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायलयीन कार्यवाही करते हुए 14 दिन के लिए जेल दाखिला करवाया गया। उक्त प्रकरण की विवेचना राजकुमार भारद्वाज वनक्षेत्रपाल स.प.अ.अर्जुनी द्वारा किया गया एवं प्रकरण की कार्यवाही में संतराम ठाकुर वनपाल,प्रवीण कुमार आडिले वनरक्षक,खगेश्वर ध्रुव वनरक्षक तथा कलश भोई, कुमार केंवट,उसतराम दीवान सुरक्षा श्रमिको का योगदान रहा।

 

Back to top button