Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़बिलाईगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

ग्राम पंचायत सेन्दुरस के सरपंच ऊपर ग्रामीणों ने गबन का आरोप लगाया

ग्राम पंचायत सेंदूरस के सरपंच ऊपर ग्रामीणों ने गबन का आरोप लगाया

सरसीवां – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत सेंदुरस का मामला है जहां 14 वे 15 वे वित के राशि को फर्जी बिल लगाकर गबन करने की शिकायत पर बिलाईगढ़ से जांच दल की टीम द्वारा ग्राम पंचायत सेंदुरस मे पहुँचे हुए थे। जहाँ ग्रामीणों ने जांच दल को पंचायत मे भ्रमण कराया।

दरसल ग्रामीणों ने बताया की सरपंच तिजाउ गोंड द्वारा ग्राम पंचायत मे बिना काम कराए 14 वे व 15 वे वित्त की राशि को फर्जी बिल बाऊचर बनाकर गबन कर लिया गया है। अभी जो कार्य सरपंच के द्वारा दिखाया जा रहा है , वो पूरे तरीके से फर्जी है, सभी गांव वाले मिलकर जो पंचायत मे कार्य कराए है । उसे पंचायत द्वारा बिल लगाकर राशि निकाल लिया है। वही ग्रामीणों ने आगे कहा की अभी आदर्श ग्राम मे आये रुपए का भी जांच कराएंगे तो उसमे भी गबन का मामला निकलेगा।


वही जांच करने आये जांच दल ने बताया की अभी जांच प्रक्रिया जारी है फील्ड मे जाकर निरीक्षण कर रहे है। कुछ खामिया मिला है और कुछ काम कराया गया है वही जांच दल ने आगे कहा की जांच प्रतिवेदन पूर्ण करने के बाद पता चल पायेगा। सेदूरस
ग्राम पंचायत के सरपंच तिजाउ गोंड से पूरे मामले की जानकारी लेने पर सरपंच का कहना है। की मेरे उपर ग्रामीणों द्वारा जो गबन का आरोप लगाया गया है। वो सरासर गलत है। मै अपने ग्राम पंचायत सेदूरस मे सही तरीके से काम करवाया हूँ मैंने कोई गबन नही किया है।
वहीं बिलाईगढ जनपद पंचायत से जांच दल आये गजेन्द्र साहू करारोपण अधिकारी से जांच संबंधी जानकारी लेने पर बताया कि सेदूरस के कुछ ग्रामीणों ने सरपंच पर गबन करने की शिकायत बिलाई गढ़ जनपद पंचायत में किया था। जिसका जांच आज करने आये है। पूरे गांव का अवलोकन किया है और आगे जांच प्रतिवेदन बना कर जनपद पंचायत में जमा किया जायेगा।

Back to top button