Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

शरारती तत्वों द्वारा हैप्पी पब्लिक स्कूल में बम फटाका फेंक परेशान किये जाने की शिकायत

शरारती तत्वों द्वारा हैप्पी पब्लिक स्कूल में बम फटाका फेंक परेशान किये जाने की शिकायत ।

1.स्कूल परिसर में बम फटाका फेंक किया जा रहा परेशान ।
2.कुछ शरारती तत्वों द्वारा लगातार परेशान किये जाने संबंध में स्कूल प्रबंधन ने की शिकायत ।
3.कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना ।
4. एक बार स्कूल वैन को पहुंच चुकी है क्षति ।

सरसींवा । सरसींवा समीपस्थ ग्राम पेण्ड्रावन में संचालित हैप्पी पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने गत दिनों थाना सरसींवा पहुंचकर शरारती तत्वों द्वारा दीपावली से लेकर अब तक स्कूल परिसर में फटाका फेंक परेशान किये जाने की शिकायत की है । स्कूल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी अनुसार 12.11.2023 को आसपास के शरारती तत्वों रात के समय स्कूल अंदर बड़े वाला बम फटाका फेंक शरारत की जा रही थी जिसमें स्कूल अंदर निवासरत कर्मचारी बाल बाल बचे । वही तब से लेकर अब तक लगातार इन शरारती तत्वों द्वारा स्कूल में फटाका फेंक स्कूल प्रबंधन को परेशान किया जा रहा है । ज्ञात हो कि पूर्व में इन शरारती तत्वों द्वारा फटाका फेंक स्कूल वाहन को नुकसान पहुंचाया गया था । वही अभी गत दिनों 17.05.2024 को कुछ अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा पुनः स्कूल में फटाका फेंक नुकसान पहुंचाने की कोशीश की गई । जिसमें स्कूल में रहने वाले कर्मचारी और स्कूल परिसर में खड़ी बस बाल बाल बचे । बरहाल अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाने के ध्येय से बार बार स्कूल में फटाका फेंक परेशान किये जाने की लिखित शिकायत गत दिनों थाना सरसींवा में की गई है । जहां स्कूल प्रबंधन इन शरारती तत्वों के बार-बार ऐसे परेशान किये जाने से भयभीत है । स्कूल प्रबंधन का कहना है कि इन अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा इस तरह से फटाकों का प्रयोग कर शरारत किये जाने से कभी भी किसी भी प्रकार की बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है ।

स्कूल प्रबंधन द्वारा अज्ञात लोगों द्वारा स्कूल में बदमाशी की शिकायत मिली है । शिकायत के आधार पर आगे कार्यवाही की जा रही है ।
-टीकाराम खटकर थाना प्रभारी सरसींवा

Back to top button