Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

गिरौदपुरी जैतखंभा तोड़ फोड़ का मामलाः बिहार के 3 नाराज मजदूरों ने दिया घटना को अंजाम

गिरौदपुरी जैतखंभ तोड़ फोड़ का मामला , बिहार के 3 नाराज मजदूरों ने दिया घटना को अंजाम

गिरौदपुरी/ बलौदाबाजार गिरौदपुरी धाम में स्थित जैतखंभ को तोड़ने वाले आरोपियों को आखिकार पुलिस ने पकड़ ही लिया।विगत दिवस 15 मई 24 के दरमियानीं रात को गिरौदपूरी के जैतखंभ से 5 किमी दूर महाकोनी गाँव में अमर गुफा के जैतखंभ को अज्ञात आरोपी द्वारा तोड़फोड़ और नष्ट करने का मामला सामने आया था।

जिस पर चौकी गिरौदपूरी में अज्ञात लोगों के विरुद्ध आईपीसी 295 के तहत अपराध पञ्जीबद्ध किया गया था। आरोपीयों की पतासाजी के दौरान पता चला कि सलीहा निवासी भोजराम अजगल्ले जो ठेकेदारी का काम करता है और सतनामी समाज के ही हैं वे भाजपा सरकार में भी गिरौदपुरी के सारे काम का ठेका उठाते थे और जब राज्य में कांग्रेस सरकार बनी तक कांग्रेस पार्टी में आकर अपनी ठेकेदारी हासिल करने कुछ कांग्रेस नेताओं के आश्रय से संपर्क में रहकर खूब पैसा कमाया।पुलिस सू़त्रों से मिली जानकारी अनुसार इस ठेकेदार द्वार गाँव महकोनी में नल जल मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा था जिसका ठेका उसने 4 लाख 50 हजार में आरोपियों को दिया था । शुरुआत में ठेकेदार द्वारा 1लाख रू ही भुगतान किया गया था जबकि कार्य 90% हो गया था उसके बाद भी बाक़ी की रक़म का भुगतान नहीं किया जा रहा था और मजदूरों को घुमाया फिराया जा रहा था।आरोपियों के द्वारा कार्य भुगतान माँगने पर ठेकेदार द्वारा गाली गलौज दिया जाता था ।
संपूर्ण जांच एवं विवेचना क्रम में पुलिस ने ग्राम महकोनी में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण करने वाले 03 आरोपियों को दबोचा गया। जिनसे कड़ाई से पूछताछ पर तीनों आरोपियों ने अमर गुफा में स्थित जैतखाम को काटना एवं लोहे के गेट में तोड़फोड़ करना स्वीकार किया। आरोपियों से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया जिसमें यह बात सामने आई कि सभी आरोपी ग्राम महकोनी में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण ठेकेदार भोजराम अजगल्ले के माध्यम से ठेका राशि ₹4,50,000 में कर रहे थे। जिसका काम लगभग 90% पूरा होने के उपरांत भी भोजराम अजगल्ले द्वारा बकाया राशि का भुगतान आरोपियों को नहीं दिया गया था। आरोपियों द्वारा बार-बार बकाया रकम मांगने पर भी ठेकेदार द्वारा रकम वापस नहीं किया जा रहा था, जिसके कारण आरोपी ठेकेदार से नाराज चल रहे थे।
आरोपियों के अनुसार ठेकेदार भोजराम अजगल्ले के द्वारा बकाया रकम न मिलने के कारण एवं अत्यंत क्षुब्ध होकर अमर गुफा में तोड़फोड़ करने की योजना बना डाली। योजना अनुसार तीनों आरोपियों द्वारा शराब का सेवन कर दिनांक 15.05.2024 की रात्रि 11:30 बजे लगभग अपनी बजाज मोटरसाइकिल में बैठकर आरी एवं अन्य सामान लेकर अमर गुफा गए। तीनों ने गुस्से में आकर सतनामी समाज के प्रतीक जैतखाम को आरी से काट दिया तथा लोहे के गेट को उखाड़ कर तोड़फोड़ कर दिया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त आरी एवं मोटरसाइकिल जप्त किया गया है तथा तीनों आरोपियों को विधिवत्त गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष जुडिसियल रिमांड पर भेजा जा रहा है । ये है आरोपियों के नाम – 1. सल्टू कुमार जिला सहरसा, बिहार वर्तमान निवासी ग्राम महकोनी पुलिस चौकी गिरौदपुरी,2. पिंटू कुमार, ज़िला सहरसा, बिहार वर्तमान निवासी ग्राम महकोनी पुलिस चौकी गिरौदपुरी ,3. रघुनंदन कुमार, जिला सहरसा, बिहार वर्तमान निवासी ग्राम महकोनी पुलिस चौकी गिरौदपुरी।

Back to top button