Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़बिलाईगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

सालिहा थाना के एक ही परिवार में 5 लोगो की हत्या , हत्यारा ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

सालिहा थाना के एक ही परिवार में पांच लोगों की हत्या , हत्यारा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सारंगढ़ जिले में एक युवक ने एक ही परिवार के पांच लोगों को मार डाला बताया जा रहा है कि हथोड़ा और टांगिया  से वार कर हत्या की है। इसके बाद आरोपी ने खुद फांसी के फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली पूरा मामला सालिया थाना क्षेत्र के थरगांव का है।

मरने वालों में हेमलाल  ,जगमति , गर्भवती मीरा  , और उसके दो मासूम बच्चे  बताया जा रहा है। आरोपी    पप्पू टेलर पड़ोसी है।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एसपी पुष्कर शर्मा ने इसकी पुष्टि की है साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस बल को मौके पर रवाना किया गया है मामले में जांच के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर SP और फोरेंसिक टीम सहित जिले से पुलिस पहुंची हुई है।
फिर हाल पुलिस आसपास के लोगों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है।

 

Back to top button