सरसीवा प्रेस क्लब कार्यकारिणी की घोषणा , कई पदाधिकारी बने
सरसीवा प्रेस क्लब कार्यकारिणी की घोषणा, कई पदाधिकारी बने
सरसींवा – सरसींवा क्षेत्रीय पत्रकार संघ की बैठक दिनांक 9/5/24 को सरसींवा में रखी गई जिसमें सरसींवा अंचल के समस्त पत्रकार उपस्थित होकर सरसींवा प्रेस क्लब की टीम का गठन किये और कार्यकारिणी घोषित किये जिसमें प्रेस क्लब सरसींवा के अध्यक्ष श्री राकेश सोनी द्वारा कार्यकारिणी घोषित किया गया जिसमें संरक्षक की जिम्मेदारी श्री नीलकान्त खटकर,मनीष अग्रवाल, श्री शिवरात्रि केशरवानी , स्माइल खान ,कान्हा अग्रवाल को दि गई वहीँ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी श्री दरस टंडन गोपालपुर, श्री रमेश कुमार मनहर व शुभम दुबे सरसीवां को दि गई सचिव हेतु श्री राहुल पाण्डेय को जवाबदारी दि गई और साथ में सह सचिव युवराज निराला को बनाया गया आगे कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश धर दीवान को बनाया गया सह कोषाध्यक्ष अशोक मनहर को बनाया गया महासचिव की जिम्मेदारी प्रहलाद साहू धोबनी को दि गई इसी क्रम में मिडिया प्रभारी गोपी अजय और हेमंत पटेल को बनाया गया साथ ही कार्यकारिणी सदस्य सोनू साहू, जगनथीया साहू,चित्रसेन घृतलहरे, हेमंत बंजारे, झगेंद्र साहू और हुलेश साहू को बनाया गया
जहां सरसीवां प्रेस क्लब का गठन गुरूवार को हुआ जहां सभी सरसीवां अंचल के पत्रकार साथियों को अपने अपने पद का दायित्व दिया गया ।।