Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

मुड़पार में दो – दो टंकी फिर भी पानी नसीब नहीं, लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए भटक रहे है

मुड़पार में दो दो पानी टंकी फिर भी पानी नसीब नहीं।
लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए भटक रहे हैं।

सरसीवां –  इस समय लोग भीषण गर्मी से जूझ रहें हैं और इस गर्मी में यदि पानी की किल्लत बनी रहेगी तो ग्रामीणों पर क्या बितती होगी यह हर कोई समझ सकता है लेकिन यह समस्या संबंधित विभाग के आधिकारी को नहीं दिखती। पानी के लिए बनने को यहां दो दो पानी टंकी निर्मित है लेकिन आज पर्यंत विभाग पानी सप्लाई नहीं कर रहा है जिससे मुड़पार के ग्रामीण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इस कृत्य से काफी खफा है। गर्मी चरम पर है और जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है भूजल स्तर नीचे गिरने से क्षेत्र में पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है । बढ़ती गर्मी से पेयजल की समस्या और बढ़ने लगी है और इसको लेकर मुड़पार सहित पूरे सरसीवां अंचल के लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है।
गर्मी तो अप्रैल माह से कहर बरपा रही है और देखते ही देखते अंचल के गांव के तालाब सूखने लगे हैं । इसके अलावा जल का स्तर भी काफी नीचे चला गया है। गिरते जलस्तर के चलते हैंडपंपों में पानी नहीं आ रहा और बोर पंप भी ड्राई हो चुके हैं । बोर पंप ड्राई होने से ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है और परेशान लोग अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से इस समस्या से जल्द ही दूर करने की गुहार लगा रहे हैं । बढ़ती समस्या के मामले में स्थानीय लोग बताते हैं, कि गर्मी से पहले इसकी तैयारी की जानी थी लेकिन पीएचई विभाग की लापरवाही से उन्हें पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। मुड़पार में तो करोड़ों रुपए के दो दो पानी टंकी निर्मित किया गया है फिर भी पानी नसीब नहीं हो रहा है।इस मामले में लोगों का कहना है कि गांव में जब पानी का श्रोत नहीं है तो जनता और सरकार की बड़ी राशि बर्बाद नहीं करना चाहिए था।आपको बता दें कि मुड़पार में पानी की सप्लाई के लिए करीब 15 से 20 लाख रु से 2016 में पानी टंकी का निमार्ण कराया गया था लेकिन बोर से पानी नहीं निकलने पर आज पर्यंत पानी नहीं मिला वहीं पिछले साल नल जल योजना के तहत करीब डेढ़ करोड़ रुपए फिर फूंक दिया इससे भी पानी सप्लाई नहीं हो रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है की जब बोरिंग खुदा दिया गया है मोटर भी लगा दिया गया तो गर्मी के मद्देनजर विभाग को अब पानी सप्लाई शुरू कर देना चाहिए।इस सन्दर्भ में बिलाईगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ मनोज दाखोडे ने बताया कि मुड़पार में बोरिंग में कम पानी होने के कारण पानी सप्लाई नहीं किया जा सका है हमने शासन को महानदी के पानी को गांव तक पहुंचाने के लिए कार्य योजना बनाकर भेज दिए हैं स्वीकृति मिलते ही इस पर कार्य किया जाएगा इसके बाद पर्याप्त मात्रा में ग्रामीणों को पानी मिलने लगेगा।

Back to top button