Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

सामान्य प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह ने चांटीपालीमतदान केंद्र का निरीक्षण किया

सामान्य प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह ने चांटीपाली मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया

सारंगढ़-बिलाईगढ़ – सामान्य प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह ने chatiमतदान दिवस पर लोकसभा रायगढ़ के सामान्य प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह ने बरमकेला ब्लॉक के ग्राम चांटीपाली के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। प्रेक्षक श्री सिंह ने मतदान केन्द्र में मतदान दल और मतदाता द्वारा किए जा रहे मतदान कार्य का अवलोकन किया। इसके साथ ही मतदान केंद्र में बुनियादी सुविधा पेयजल, पंखा, बिजली, रैंप, व्हीलचेयर, शौचालय, छाया, मतदाता सूची आदि का अवलोकन किया। प्रेक्षक ने चांटीपाली के मंडप और हैप्पी वोटिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू, एसपी श्री पुष्कर शर्मा उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि ग्राम चांटीपाली के मतदान केन्द्र को विवाह थीम पर सजाया गया है। द्वार से लेकर मतदान केंद्र को मंडप की तरह और किनारे में वर वधु के लिए विवाह स्टेज बनाया गया था, जिसमें बैठने के आलीशान बैठक व्यवस्था किया गया था, जिसके पीछे हैप्पी वोटिंग का बैनर लिखा था। इस दौरान लाइजनिंग अधिकारी श्री एच डी भारद्वाज भी उपस्थित थे।

Back to top button