फर्स्ट टाइम वोटरों कों प्रोत्साहित करने घर – घर पहुंचा रहे इनविटेशन कार्ड
फर्स्ट टाइम वोटरों को प्रोत्साहित करने घर- घर पहुंचा रहे इनविटेशन कार्ड
बलौदाबाजार – आगामी लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता के लिए प्रेरित करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के एल चौहान के मार्गदर्शन में पहली बार जिले के फर्स्ट टाईम वोटर को आमंत्रण पत्र देकर वोट डालने आमंत्रित किया जा रहा है। बहुत ही आकर्षक डिजाइन में तैयार आमंत्रण पत्र में ये पंक्तियां भी लिखी गई हैं “भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को,7 मई को भुला न जाना वोट डालने आने को”। इसके साथ ही मतदान तिथि, दिवस व मतदान का समय भी उल्लेखित है।निमंत्रण पत्र को बीएलओ द्वारा मतदाताओ के घर-घर पहुंचाकर देने के साथ ही 7 मई को वोट जरूर डालने भी कहा जा रहा है। आमंत्रण पत्र के जरिए मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का तरीका मतदाताओं में उत्साह भर रहा है।
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम एवं नवाचार किया जा रहा है।