Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती धूम धाम से मनाया गया

बाबा साहेब भीमराव  अंबेडकर की  जयंती धूमधाम से मनाया गया

धोबनी – डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धोबनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया  इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए साथ ही उनके आदर्श पर चलने का संकल्प लिया गया। लोगों ने बाबासाहेब के कार्यों को याद किया , बाबा साहेब के

कृतित्व व व्यक्तित्व पर लोगों को चलना चाहिए उनके विचारों पर चलने से देश आगे बढ़ेगा उनका विचार था कि सभी को समान अधिकार मिले और सभी लोग शिक्षित बने सार्वजनिक जीवन में उन्होंने छुआ छूत व भेदभाव का कड़ा विरोध किया। बाबा साहेब अंबेडकर को उनके जन कल्याण के लिए याद किया जाता है बाबा साहब एक गरीब परिवार से तालुक रखते थे बचपन से ही उनको बहुत संघर्ष करना पड़ा यही वजह थी कि समाज सुधारक बाबा भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया और महिलाओं को सशक्त बनाया। कार्यक्रम में नानबाई हरिहर साहू सरपंच ,योगेश्वर साहू, तोषण लाल साहू ,जितेंद्र साहू ,झुमुक लाल साहू , हरिशंकर साहू , प्रहलाद साहू ,अरुण साहू , रोहित साहू , धनीराम पटेल , पुष्पेन्द्र साहू , देवकिशन साहू , भूपेंद्र साहू ,घनश्याम साहू , गोपाल कृष्ण साहू , हुलेश साहू उपस्थित रहे।

Back to top button