पी .एम .किसान योजनांतर्गत 12वीं किस्त बैंक खातों में आना हुआ शुरू
पी.एम.किसान योजनांतर्गत 12वीं किस्त बैंक खातों में आना हुआ शुरू
बलौदाबाजार,12 नवम्बर 2022/ प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 अक्टूबर को पी.एम. किसान योजना की राशि किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया गया है। जिले के लगभग 2 लाख 13 हजार 976 हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन उपरांत 12वीं किस्त की राशि जारी कर दी गई है। पी.एम. किसान योजनांतर्गत 24 हजार 602 कृषकों का ई-केवायसी लंबित,19 हजार 206 कृषकों का लैण्ड रिकार्ड में आधार लिंक नहीं होने एवं 18 हजार 264 कृषकों का बैंक खाते में गलत जानकारी अथवा आधार लिंक नहीं कराये जाने से किस्त की राशि हस्तांतरित नहीं हो पायी है।
ऐसे कृषकों को कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर कृषकों को अवगत कराया जा रहा है। जिन हितग्राहियों को किस्त की राशि प्राप्त नहीं हुआ है, ऐसे कृषक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड के नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हितग्राही का स्टेटस में पी.एफ.एम.एस. रिजेक्ट होने की स्थिति में संबंधित बैंक से संपर्क कर आधार लिंक एवं डी.बी.टी. इनेबल करा सकते है साथ ही ई-केवायसी नहीं होने की स्थिति में नजदीकी ग्राहक सेवा केन्द्र में जाकर पूर्ण करा सकते है। लैण्ड सीडिंग नहीं होने पर अपने क्षेत्र के पटवारी से संपर्क कर अपने लैण्ड रिकार्ड में आधार लिंक कराना आवश्यक है। इसके साथ ही कृषक अपने क्षेत्र के आधार केन्द्र में जाकर आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर अनिवार्यतः अपडेट कराने अपील की है। ऐसे हितग्राहियों के किस्त की राशि रुक सकती है जिन हितग्राहियों द्वारा ई-केवायसी नहीं कराया गया है। अथवा हितग्राही का लैण्ड रिकार्ड में आधार लिंक नहीं होने एवं बैंक खाता से आधार लिंक नहीं होने। बैंक द्वारा डी.बी.टी. हस्तांतरण हेतु इनेबल नहीं होने के कारण। पंजीयन निरस्त होने के कारण शामिल है।