Breaking News
Power News

शिवा साहू के मामले में जूनवानी से एक स्कार्पियो बरामद हुआ है।

शिवा साहू के मामले में जूनवानी से एक स्कार्पियो बरामद हुआ है

सरसीवा – रायकोना निवासी शिवा साहू के मामले में भटगांव पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम जुनवानी से एक काले रंग के स्कार्पियों कों पुलिस ने जप्त किया है सूत्रों के हवाले से पता चला है की जुनवानी निवासी एक युवक कों स्कार्पियों के साथ गिरप्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का कहना है की जन्मदिन पर मुझे उपहार में ये स्कार्पियों दिया गया है। फिर हाल पुलिस मामले की छान बिन कर रही है।

Back to top button