सांसद प्रत्याशी श्रीमति कमलेश जांगड़े ने किया जनसंपर्क, कहा हर मतदाता मेरे परिवार का सदस्य
मोदी की गारंटी विष्णु के सुशासन से छत्तीसगढ़ का होगा विकास
बिलाईगढ़ :- लोकसभा चुनाव 2024, जांजगीर लोक सभा के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े के साथ शक्ति विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू, पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, छाया विधायक डॉ. दिनेश लाल जांगड़े, भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वारिका साहू, जिला मंत्री रामनारायण देवांगन, मंडल अध्यक्ष धनेश साहू, जिला पंचायत सदस्य सरिता भारती,आईटी सेल जिला संयोजक सतीश रात्रे, महामंत्री हेतराम साहू, राधा राकेश, लोकनाथ साहू, संतोष सुलतान, सुकदेव साहू, संजय सोनवानी, राजेश बारटे, संतोष साहू, देवानंद मार्कण्डेय सहित भाजपा पदाधिकारीगण कार्यकर्त्तागण ने बिलाईगढ़ विधानसभा के टुंड्री, छिर्रा, पवनी, बिलाईगढ़, बेलटिकरी, चुरेला और नगर पंचायत भटगांव मे जनसंपर्क किया। जहां जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े जब नगर भटगांव पहुंची तो उनका आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। तो वही नगर के बस स्टैंड मे मंच बन गया था जहां लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने सर्वप्रथम डां श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरूवात किया। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओ ने लोकसभा प्रत्याशी को गुलदस्ता भेट कर स्वागत किये।
वही भाजपा प्रत्याशी श्रीमति कमलेश जांगड़े ने कहा कि मैं आपकी सेवक हूं, मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की जनता को कभी भी मुझसे शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। मैं 24 घंटे क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित रहूंगी। सांसद बनने के बाद जनता का घर ही मेरा घर होगा। हर मतदाता मेरे परिवार का सदस्य है। वही श्रीमती कमलेश जांगड़े ने आगे कहा कि मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश की लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार के सहयोग से जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र को विकास की नई राह पर ले जाउंगी। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता उनकी सादगी से काफी प्रभावित हो रही है। उक्त बात सांसद पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े ने गिधौरी, गिरौदपुरी, टुण्ड्रा, कुम्हारी, टुंडरी, छिर्रा, पवनी, नगर बिलाईगढ़, बेलटिकरी, चुरेला, नगर पंचायत भटगांव में जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों से कही। साथ ही क्षेत्र में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
मोदी की गारंटी विष्णुदेव का सुशासन मे हितग्राही ले रहे कई योजनाओ का लाभ :- दिनेश जांगड़े
जहां छाया विधायक दिनेश लाल जांगड़े ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव का समय आ गया है और मोदी की गारंटी को हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है और मोदी जी की गारंटी एवं विष्णुदेव साय का सुशासन मे कई हितग्राही उनके योजनाओ का लाभ ले रहे है, अब समय कम है भारतीय जनता पार्टी के हर छोटे बड़े कार्यकर्ता कमर कस ले और आज से ही हर गांव हर घर मे मोदी जी के पक्ष मे समर्थन जूटाना चालू कर देवे। मोदी जी के विकसित भारत संकल्प का सपना को साकार करे। साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे मे जाकर लोगो को बताये और कमल फूल छाप मे बटन दबाने के लिए लोगो से अपिल करे।
भाजपा की सरकार बनते ही 70 लाख महिलाओं के खातो मे पहुंचे महतारी वंदन के पैसे :- खिलवान साहू
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शक्ति विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो सबसे पहले उन्होने कहा की हमारी ये भाजपा की सरकार गांव, गरीब और किसानो की सरकार है। जो संसद भवन मे चुनकर के पूरा हिन्दुस्थान की 140 करोड़ देशवासियों की आत्मा है , मंदिर है कहकर के प्रणाम करके जब संकल्प लेकर के काम करे तो सबसे पहले प्रधानमंत्री जन धन योजना से खाता खुलवाए ,लेकिन कांग्रेसियों ने इसका मजाक उड़ाया और खाता खुलवाकर क्या करेंगे जनता, जनता के पास खाने के लिए दाना नही, पैसा नही तो खाता का क्या करेंगे , लेकिन देखो जब लोगो के पास खाने के लिए दाना नही था तो पूर्व मे रही कांग्रेस की भूपेश सरकार घर घर दारू पहुंचा रहे थे। जब कोरोना मे मौत से जुझ रहे थे । छत्तीसगढ़ के लोगो को घर घर दारू पहुंचाने का काम कर रही थी पूर्व की कांग्रेस सरकार, वही पूर्व विधायक डॉ खिलवान साहू ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री कोरोना काल मे गरीबो को मुफ्त मे चावल देने का काम किये तो वही गरीबो के खातो मे पांच पांच सौ डालने का काम भी किये। ये देश और दुनिया की पहली सरकार है जो 80 करोड़ देशवासियों के घरो मे मुफ्त चावल भेजने का काम किये है। वैसे ही छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के रमन सरकार थे जो खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करके 60 लाख माता बहनो को चावल पहुंचाने का काम किये। वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी घोषणा पत्र मे महतारी वंदन योजना घोषणा जारी किये थे। और जैसे ही छत्तीसगढ़ मे भाजपा की सरकार बनी तो 70 लाख महिलाओं के खातो मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते मे एक एक हजार रूपये डाल दिये। सरकार बनने से पहले ये भी घोषणा किये थे कि दो साल का बकाया बोनस को भी किसान भाइयो को देंगे और सरकार बनते ही अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिन 25 दिसंबर को दो साल का बोनस भी किसानो के खाते मे पहुंच गये। इसी तरह 18 लाख आवास को कांग्रेस सरकार ने रोक रखी थी जिसे सरकार बनते ही विष्णुदेव साय की सरकार ने 18 लाख आवास योजना का भी कार्य चालू कर दिया। इतना ही नही किसानो का धान को भी 21 क्विंटल 3100 के दर से धान भी खरीदा गया और लगभग पच्चीस हजार किसानो के खातो मे 13320 करोड़ रूपया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअल के माध्यम से किसानो के खातो मे डाल दिये। वही उक्त कार्यक्रम मे भाजपा जपा कार्यकर्ता व नगरवासी उपस्थित रहे।