धोबनी के शिव मंदिर में एक साथ विराजमान हुऐ 12 ज्योतिर्लिंग , दर्शन करने से मिलेगा महादेव का आशीर्वाद
धोबनी के शिव मंदिर में एक साथ विराजमान हुऐ 12 ज्योतिर्लिंग, दर्शन करने से मिलेगा महादेव का आशीर्वाद
सावन के महीने में करें 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन.
धोबनी – ( सरसीवा ) सावन के महीने में लोग भगवान शिव की आराधना में लीन रहते हैं. अलग-अलग मंदिरों में जाकर भगवान का पूजन करते हैं. ऐसे में कई लोग कांवर लेकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भी पैदल जाते हैं. भारत में कुल 12 ज्योतिर्लिंग हैं, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में हैं, जैसे काशीविश्वनाथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विराजमान हैं, बाबा सोमनाथ, गुजरात में, मलिकार्जुन महाराज आंध्र प्रदेश में, बाबा वैद्यनाथ झारखंड में, महाकालेश्वर उज्जैन में, ओंकारेश्वर महाराज मध्यप्रदेश में, ऐसे ही बाकी अलग – अलग जगहों में शिवलिंग विराजमान हैं. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर धोबनी ( सरसीवा ) के प्राचीन शिव मंदिर जिसे धोबनेश्वर महादेव के नाम से जानते है । जहां आप पूरे 12 ज्योतिर्लिंग की पूजा एक साथ एक स्थान पर कर सकते हैं.