जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश संगठन सचिव बने रूपेश श्रीवास
जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश संगठन सचिव बने रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़-प्रदेश के सबसे सशक्त संगठन छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की बैठक रायपुर कबीर नगर स्थित अरपा कॉम्प्लेक्स स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम उपस्थित रहे ।
यूनियन के महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निष्ठावान जिला अध्यक्ष रुपेश श्रीवास को यूनियन में प्रदेश संगठन सचिव नियुक्त किया गया।बैठक में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य, प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती तिलका साहू, प्रदेश सह सचिव विनय चौरसिया, जिला सह सचिव अरुणेश गौतम,जिला सह सचिव अखिलेश शुक्ला, बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र जायसवाल,ब्लॉक कोषाध्यक्ष खोजन चंद्रा,कार्यकारी जिला अध्यक्ष ताराचंद पटेल,ब्लॉक महासचिव भीखराम खूंटे, प्रणव साहू जिला सचिव श्रीमती आकांक्षा तिवारी सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।
बैठक में यूनियन को और अधिक मजबूत करने और केवल पत्रकार हित की दिशा में कार्य करने की बात प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कही ,प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पश्चात सम्मेलन कराने पर भी बैठक में सहमति बनी ।
प्रदेश संगठन सचिव बनने पर यूनियन के सभी सदस्यों ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।