Breaking News
छत्तीसगढ़धोबनीसारंगढ़-बिलाईगढ़

पुलिस चौकी बेलादुला में सड़क सुरक्षा मीतान के तहत छात्र – छात्राओ को यातायात नियमों की जानकारी दी गई

पुलिस चौकी बेलादुला में सड़क सुरक्षा मीतान के तहत छात्र- छात्रओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई

धोबनी – छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना को देखते हुए प्रशासन ने यातायात  विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस चौकी बेलादुला में सारंगढ़ से आये एएसआई मस्तराम कश्यप थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ द्वारा हायर सेकंडरी विद्यालय धोबानी के छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को सड़क पर तेज गति और लापरवाही पूर्वक स्टंटबाजी करते हुए , वाहन न चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने शराब पीकर वाहन न चलाने , दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने , चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने , नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देने यातायात के नियमों और संकेतो का पालन करने के संबंध में बताया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील भी की गई यातायात के नियमों के अनदेखी से सड़क हादसों के कारण परिवार समाज को होने वाली क्षती की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पुलिस चौकी प्रभारी कलीराम कुर्रे ,  जगमोहन लाल साहू  प्राचार्य , प्रहलाद साहू , देवनारायण साहू , मुकेश नारंग , पदमनी साहू , पुलिस चौकी बेलादुला के स्टाप उपस्थित रहे ।

Back to top button