Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़बिलाईगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

एसडीएम डॉ स्निग्धातिवारी औऱ उनके टीम ने किया धान से भरे वाहनजप्त

एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी और उनके टीम ने किया धान से भरे वाहन जप्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – एसडीएम बिलाईगढ़ डॉ स्निग्धा तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने 65 बोरी बरदाना से भरे पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 एई 5174 को पुरगांव के पास जप्त किया, जिसका वजन 26.65 क्विंटल है। पूछताछ में मल्दी निवासी सत्यनारायण साहू ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया। भटगांव मंडी में इस धान से भरे वाहन को अभिरक्षा में रखा गया है। इस जांच में स्थल पर तहसीलदार कमलेश सिदार, खाद्य निरीक्षक और मंडी निरीक्षक उपस्थित थे।

Back to top button