Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

सामान्य तरीके से पढ़ाई कर भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है – संयुक्त कलेक्टर भारद्वाज

सामान्य तरीके से पढ़ाई कर भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है : संयुक्त कलेक्टर  भारद्वाज

सारबिला अकादमी में संयुक्त कलेक्टर श्री भारद्वाज ने दिया कैरियर मार्गदर्शन

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 जनवरी 2024/ जिला प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी के लिए सारबिला अकादमी का संचालन किया जा रहा है जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों से चर्चा के दौरान संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि अधिक संसाधनों के बिना भी सामान्य तरीके से पढ़ाई कर भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। प्रत्येक अभ्यर्थी को पूर्व निर्धारित लक्ष्य के साथ अपनी तैयारी करने की बात कही। जब कभी पढ़ने का मन न करे तो इसके लिए बाह्य प्रेरणा पर निर्भर न होकर आंतरिक प्रेरणा पर निर्भर होना चाहिए, ताकि लक्ष्य प्राप्ति का जुनून सदा विद्यमान रहे। उन्होंने अपने समय के अनुभव साझा करते हुए बताया कि आरंभिक प्रतियोगी परीक्षाओं के दिनों में अपने निर्धारित लक्ष्य को अपने सामने लिखकर निरंतर उसे देखते हुए मोटिवेशन प्राप्त किया एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।वर्तमान समय में तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को 6 से 10 घंटे पढ़ाई करने की सलाह दी। साथ ही नियमित टेस्ट सीरीज एवं अच्छी किताबों का अध्ययन करने की जानकारी साझा की। श्री भारद्वाज ने नौकरी के दौरान प्रशासन में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी विस्तार चर्चा किया। उन्होंने बताया कि प्रशासन में आने के बाद असली चुनौतियां सामने आती है जिसका समाधान पढ़े हुए ज्ञान से ही किया जाता है। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी के अंदर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का होना अत्यंत आवश्यक है ताकि वह अन्य प्रतिभागियों से आगे निकल सके।
इस मोटिवेशन कार्यक्रम में सीजीपीएससी, सीजी व्यापम, नीट जेईई के सभी अनुबंधित शिक्षक एवं केंद्र समन्वयक श्री सत्येंद्र कुमार बसंत उपस्थित थे।

Back to top button