कलेक्टर चौहान ने कलेक्टरेट सारंगढ़ में ध्वजारोहण किया
कलेक्टर चौहान ने कलेक्टोरेट सारंगढ़ में ध्वजारोहण किया
सारंगढ़ बिलाईगढ़ -कलेक्टर श्री के एल चौहान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट भवन सारंगढ़ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर सामूहिक रूप से जन गण मन राष्ट्रगान किया गया। कलेक्टर श्री चौहान ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और
अधिकारी कर्मचारियों ने भी कलेक्टर श्री चौहान को गणतंत्र दिवस की बधाई दिए। इस पावन बेला में सामूहिक रूप से फोटो लिया गया। इसके बाद सभाकक्ष में खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत ध्रुव ने गाना ए प्रीत जहां की रीत सदा और सेवानिवृत्त अधीक्षक श्री रामरतन अजगल्ले ने चोला माटी के राम और एक अन्य गीत गाकर उत्सव को उल्लास से भर दिया।
ऐसा कार्य करें कि जिला का पहचान हो : कलेक्टर श्री चौहान
कलेक्टर श्री चौहान ने अपने संदेश में कहा कि इस कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी जन जन के कल्याण के लिए अपने कर्तव्य का बखूबी पालन कर एक कीर्तिमान स्थापित करें, जिससे जिले की पहचान हो। संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज, टी आर महेश्वरी, सहायक अधीक्षक राजस्व केके स्वर्णकार सहित कर्मचारी नीला मिंज ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा, एसडीएम श्री वासु जैन, डिप्टी कलेक्टर बी एक्का, परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान, प्रभारी अधिकारी समाज कल्याण विभाग श्री विनय तिवारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री आशीष बनर्जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री वृजेंद्र, अधीक्षक श्री लक्ष्मीनारायण यादव सहित ध्वजारोहण के इस कार्यक्रम में कलेक्टर कार्यालय के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।