मुख्यातिथि सुनील सोनी ने सारंगढ़ में ध्वजारोहण :तिरंगे झंडे कों दी सलामी
मुख्य अतिथि सुनील सोनी ने सारंगढ़ में किया ध्वजारोहण: तिरंगे झंडे को दी सलामी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में गरिमापूर्ण ढ़ंग से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के मुख्य अतिथि एवं रायपुर लोकसभा के सांसद श्री सुनील सोनी ने सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। मुख्य अतिथि श्री सोनी ने कलेक्टर श्री के एल चौहान और एसपी श्री आशुतोष सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया और जनता का अभिवादन किया। इस अवसर पर पुलिस,
एनसीसी, स्काउट, एनएसएस आदि के टुकड़ियों के द्वारा परेड कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। इसके साथ ही साथ शहीद परिवार को शाल ओढ़ाकर और श्रीफल भेंट किया गया। श्री सोनी ने हर्ष और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े और प्रदेश के निरंतर विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो, नीतियों, योजनाओं पर केन्द्रित मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ श्री विष्णु देव साय के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई और हर्ष उल्लास से मनाया गया।
विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियों, समाजसेवी,खिलाड़ियों, कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुति, उत्कृष्ट परेड और झाँकी के विजेताओं को पुरस्कृत किए। इस अवसर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, पूर्व विधायक श्रीमती केराबाई मनहर, मंजू मालाकार, सोनी बंजारे, गणमान्य नागरिक सुभाष जालान, अरविंद हरिप्रिया, अजय गोपाल, अमित अग्रवाल, भुवन लाल मिश्रा, मनोज जायसवाल, मयूरेश केशरवानी, राजेश जायसवाल, जीवन रात्रे, रामावतार (सोना) यादव, पुरुषोत्तम साहू, गोल्डी नायक, सीता पटेल, जिला प्रशासन परिवार के श्रीमती रानी चौहान, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मोनिका वर्मा, प्रकाश भारद्वाज, टी आर महेश्वरी, एसडीएम सारंगढ़ श्री वासु जैन, श्रीमती अंशिका जैन, सीएमओ राजेश पांडेय, पत्रकारगण, बड़ी संख्या में दर्शक, स्कूली बच्चे और
जिले के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।