छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़
मिरचिद में साहू समाज भवन के लिए जमीन आवंटन की मांग
मिरचिद में साहू समाज भवन के लिए जमीन आवंटन की मांग
ग्राम पंचायत मिरचिद में पुराना आंगनबाड़ी भवन जो कि बरातु राम केंवट के घर के समीप है, जो कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है एवं भवन अनुपयोगी हो चुका है। उक्त पुराना आंगनबाड़ी भवन के स्थान पर साहू समाज भवन का निर्माण के लिए आज साहू समाज एकजुट होकर ग्राम पंचायत मिरचिद के सरपंच प्रतिनिधि रथलाल चौहान को आवेदन सौंपा
आवेदन के दौरान प्रमुख रूप से उपसरपंच दिलीप निषाद, पंच अमृत लाल साहू, साहू समाज के नवयुवक ललित साहू, जीतराम साहू, कृष्णा साहू, त्रिभुवन साहू, चैतराम साहू, सहित साहू समाज के अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे