परिक्षेत्र साहू संघ सुतिउरकुली मे धूमधाम से मनाया गया माता राजिम की जयंती
परिक्षेत्र साहू संघ सूतीउरकुली के अहवान पर मां राजिम की पूजा -अर्चना करके ग्राम नवापारा से पण्डरीपानी मे भव्य शोभा यात्रा निकाल कर माँ राजिम की तपस्या, त्याग, साहस, और सद्भावना की संदेश को जन- जन तक पहुँचाया परिक्षेत्र
साहू संघ सुतिउरकुली के अध्यक्ष मान. प्रहलाद साहू जी माँ राजिम की जयंती में उपस्थित समाज के पदाधिकारी गण, समस्त ग्राम अध्यक्ष, पंच, एवं स्वजातीय बंधुओ उपस्थित नारी शक्ति माताए बहने,को संबोधित करते हुए कहा की समाज की
बुराईयां व रूढ़िवादी परम्परा को दूर कर भाई-चारा सद्भावना रखते हुए समाज को आगे बढ़ायें एवं विधवा माता को भी अपने पुत्र – पुत्रियों की शादी में मौर- सौपने के लिए अपील किया और अपने बच्चों की शिक्षा में विशेष ध्यान देने का
संदेश दिया गया इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से परिक्षेत्र उपाध्यक्ष चंद्रेश साहू, सचिव माधो साहू कोषाध्यक्ष दिलचंद साहू कार्यकरणी अध्यक्ष कमलेश साहू,यूवा प्रकोष्ठ साहू सेवा संघ के अध्य्क्ष लखन साहू, प्रकाश साहू, ग्राम अध्यक्ष नावापारा सदानंद साहू, ग्राम अध्यक्ष पंडरीपानी सुंदर लाल साहू, ग्राम अध्यक्ष सूतीरकुली आनंद राम साहू , सखन लाल साहू ,हीरा साहू, गुलशन साहू एवं 500 से अधिक संख्या मे सभी माताएं बहने उपस्थित रहे