कलेक्टर के एल चौहान लोकसभा निर्वाचन के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस लिया
कलेक्टर श्री के एल चौहान लोकसभा निर्वाचन के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – कलेक्टर श्री के एल चौहान ने कलेक्ट्रोटेट कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के पश्चात प्रेस कांफ्रेंस में प्रेस के साथियों के साथ बैठक लिया। बैठक में श्री चौहान ने आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में सभी को अवगत कराया। कलेक्टर ने
बताया कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 6 जनवरी 2024 को जिले के सभी मतदान केंद्रों में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा। इसके साथ ही मतदाता सूची में संशोधन अंतर्गत नाम जोड़ने, हटाने एवं स्थानांतरण के कार्य हेतु जिले के सभी मतदान केद्रों में विशेष शिविर के आयोजन के संबंध में जानकारी दी एवं आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर श्री चौहान ने वोटर हेल्पलाइन एवं नवीन मतदाताओं को जोड़ने के संबंध में फार्म 6 फॉर्म 7 एवं फार्म 8 के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। श्री चौहान ने प्रेस के साथियों से सुझाव लिए। कलेक्टर श्री चौहान ने अपने पैतृक गांव से लेकर अब तक का शासकीय कार्यकाल का परिचय दिया और पत्रकारों के सुझाव का सकारात्मक आश्वाशन दिया। इस अवसर पर जिले के पत्रकारगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान उपस्थित थे।