Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार की योजनाओ से मिले लाभ को बयां कर कर रहे है हितग्राही

विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार की योजनाओं से मिले लाभ को बयां कर रहे हैं हितग्राही

मोदी जी की गारंटी की रथ ग्राम पंचायत रायकोना पहुँचे

सरसीवा – विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों के द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत उनको योजनाओं से हुए लाभ को ग्रामीणों के सामने शिविर में बताया जा रहा है। इन योजनाओं में पीएम आवास योजना (ग्रामीण), आयुष्मान भारत, चिरायु योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन (बिहान), पीएम फसल बीमा, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड आदि शामिल हैं। जिला टीम द्वारा संबंधित पोर्टल में विभाग के अनुसार अपलोड भी किया जा रहा है।

इसी प्रकार बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत रायकोना में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झाड़ूलाल साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल सरसीवा , सेतुसाहू , सुकुल लहरे सरपंच , चंचला महिलाने , योगेश्वर साहू , गोवर्धन साहू , लेखसींग रात्रे , प्रहलाद साहू , चितरंजन साहू , उचित राम साहू , छगन साहू , बुधराम बंजारे , गणेश साहू , मोतीदास वैष्णो , बद्री साहू , संतोष साहू , रामदुलारी साहू , संतराम साहू ,लक्षराम साहू , शशिकुमार , मूलचंद उपस्थित थे। इन शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाया गया था।प्रधानमंत्री के संदेश का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘धरती कहे पुकार ‘‘ के माध्यम से खेतों में जैविक खाद के प्रयोग का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Back to top button