छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़
बिलाईगढ़ के विबीएस यात्रा में नागरिकों ने उत्साह से योजनाओं का लाभ लिए
बिलाईगढ़ के वीबीएस यात्रा में नागरिकों ने उत्साह से योजनाओं का लाभ लिए
- सारंगढ़-बिलाईगढ़ – कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन और सीएमओ मनीष गायकवाड़ के नेतृत्व में बिलाईगढ़ नगर पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर आयोजित किया गया। नगर पंचायत के नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उत्साह से इस यात्रा को सफल बनाए हैं और योजनाओं का लाभ लिए। कार्यक्रम में हमारे देश भारत को
- विकसित करने का संकल्प लिया गया। स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘‘ के तहत् हितग्राहियों ने योजनाओं के लाभ का अनुभव साझा किया। इस यात्रा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंच पर सोनल भट्ट, सुभाष जालान, धनेश साहू, डॉ. दिनेश जांगड़े, राधा राकेश, रामनारायण देवांगन, सियाराम कहार, भूपेन्द्र यादव, लखेश्वर देवांगन, प्रभाकर कर्ष, मनोज देवांगन, व्यापारी प्रदीप देवांगन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।