Breaking News
छत्तीसगढ़धोबनीपावर न्यूज़बिलाईगढ़

ग्राम पंचायत धोबनी में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

ग्राम पंचायत धोबनी में मनाया गया सुशासन दिवस

धोबनी – भारत के पूर्व  प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत धोबनी में अटल चौक के पास वाजपेयी जी की पूजा अर्चना कर अटल बिहारी जी को याद किया गया और

अटल जिस समय भारत के प्रधानमंत्री थे उसी समय गाँव को शहर से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना शुरू हुआ और गाँव – गाँव तक डामरीकरण का रोड गाँव तक पहुँचा है। ये

सभी अटल जी की देंन है। अटल जी के कार्यकाल के दौरान अनेक जनकल्याणकारी योजना चलाया गया जिसका लाभ पूरे भारतवासियों को मिला।इस अवसर पर ग्रामवासियों ने

सुशासन दिवस की शपथ ली। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत धोबनी के सरपंच श्रीमती – नानबाई हरिहर साहू , पंच , व भाजपा कार्यकर्ता , ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

 

Back to top button