सुशासन के अनुरूप सभी पारदर्शिता के साथ कार्य करें कलेक्टर डॉ सिद्दीकी
सुशासन के अनुरूप सभी पारदर्शिता के साथ कार्य करें: कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी
नगरीय निकाय सारंगढ़, सरिया, बरमकेला, बिलाईगढ़ भटगांव में संपन्न सुशासन दिवस
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – जिले के नगरीय निकायों में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई काम्प्लेक्स सारंगढ़ में कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी सहित जनप्रतिनिधियों ने वाजपेयी जी की पूजा की। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने सभी नागरिकों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी की जन्मदिन को देश में
सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सुशासन के अनुरूप सभी पारदर्शिता के साथ कार्य करें। वाजपेयी जी की जीवनी को पढ़कर उनके बताए मार्ग पर चलकर बेहतर नागरिक का कर्त्तव्य निभाएं। अतिथि अजय गोपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी की कृतित्व और किसानों के प्रति प्रेम के बारे में भाषण के माध्यम से जानकारी दिया। इस अवसर पर सुभाष जालान, अरविंद हरिप्रिया, अजय गोपाल, मयूरेश केशरवानी, मनोज जायसवाल, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, तहसीलदारगण नेत्रप्रभा सिदार, रूपाली मेश्राम, कोमल प्रसाद साहू, सीएमओ राजेश पांडेय, उप अभियंता उत्तम कंवर, रोशन यादव, राजू यादव सहित नगरपालिका के सफाई कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। नगर पंचायत सरिया में सीएमओ माजिद खान, बरमकेला में सीएमओ अनिल सोनवानी, भटगांव में सीएमओ मधुलिका और बिलाईगढ़ में सीएमओ मनीष गायकवाड़ के नेतृत्व में सुशासन दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर बरमकेला में बीईओ नरेश चौहान, बीएमओ अवधेश पाणिग्राही, बिलाईगढ़ में बीईओ एस.एन. साहू भी उपस्थित थे।