भीम आर्मी के साथियों ने प्रेरक संघ से किए मुलाकात
भीम आर्मी ने के साथियों ने प्रेरक संघ से किए मुलाकात
बिलाईगढ़ :- आज को भीम आर्मी भारत एक मिशन छ.ग जिला अध्यक्ष आपुर बंजारे ( जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़), अमन कुमार अम्बेडकर (प्रभारी बिलाईगढ़), शुशील अनंत (ब्लॉक अध्यक्ष) , जागमोहन टंडन , भवानी दिनकर , लाेकेश प्रेमी , प्रशांत कुर्रे , आकाश खांडेकर और भीम आर्मी के साथियों ने बिलाईगढ़ में साक्षर भारत अभियान संचालन करने वाले प्रेरक संघ के बैठक जिसकी अध्यक्षता मान. टिकेश साहू जी (ब्लॉक अध्यक्ष प्रेरक संघ बिलाईगढ़) कर रहे थे , इन भूतपूर्व कर्मचारियों से मुलाकात करके उनके आज की स्थिति परिस्थिति की जानकारी लिए और उनसे मुलाकात कर प्रेरक संघ बिलाईगढ़ के साथ हर सुख दुःख में भीम आर्मी खड़ा होकर उनके साथ सहयोग करेगा इसका अश्वासन दिए l
कई सरकारी योजनाओं के कार्यों में उनसे सहयोग लिया गया है चाहे स्वच्छ भारत मिशन हो प्रधान मंत्री जनधन योजना हो या शिक्षकों की अनुपस्थिति में हमने बच्चों को भी स्कूलों में शिक्षा दी है फिर ऐसी क्या स्थिति निर्मित हो गई की 31 मार्च 2018 को साक्षर भारत कार्यक्रम को बंद कर दिया गया है।
लगभग 10 वर्ष तक शासकीय कार्य करने वाले कर्मचारीयों को सरकार अचानक से साक्षर भारत अभियान को बंद कर देने से बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं कर्मचारियों की मांगे सरकार से चल रहा है , उसको वर्तमान *छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मान. विष्णु देव साय जी* संज्ञान में लेकर उनको अन्य जगह रोजगार उपलब्ध कराएं l