वीसी बैठक में कलेक्टर डॉ सिद्दीकी सहित जिला अधिकारी शामिल हुऐ
मुख्यमंत्री श्री साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली कलेक्टरों की बैठक
वीसी बैठक में कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी सहित जिला अधिकारी शामिल हुए
सारंगढ़-बिलाईगढ़, – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शाम 4.30 बजे कलेक्टरों की वीसी बैठक ली। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राष्ट्रीय सुशासन दिवस 25 दिसंबर के अवसर पर धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना अंतर्गत किसानों को वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 के लंबित राशि का वितरण किया जाएगा। सभी अधिकारी जनता के लिए साफ-सफाई और कानून के अनुसार अच्छा कार्य करें। कोरोना की नवीन प्रकरण पर गाइडलाइन के अनुसार सभी कलेक्टर आवश्यक व्यवस्था करें। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि जनता की छोटी-छोटी जरूरतों, मांगों के अनुरूप सजग प्रहरी की तरह कार्य करें। हमारा छत्तीसगढ़ की अपनी अलग प्रशासनिक व्यवस्था है। इस व्यवस्था से हम छत्तीसगढ़ में अच्छा कार्य कर सकते हैं। प्रशासनिक अमला नई ऊर्जा के साथ काम करें। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि आगामी 25 दिवस को सुशासन दिवस और 26 दिसंबर वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। इनके साथ ही साथ कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए कार्य करें। इस अवसर पर वीसी में रायपुर से मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, सीएमओ राजेश पांडेय, मधुलिका, मनीष गायकवाड़, अनिल सोनवानी, मनीष गायकवाड, डीपीएम एन.एल. इजारदार उपस्थित थे।