प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत विकसित संकल्प यात्रा 16 दिसंबर को करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री श्री मोदी 16 दिसम्बर को करंेगे ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ
वर्चुअली माध्यम से देश भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जुड़कर हितग्राहियों से करेंगे चर्चा
बालोद जिले में सांकरा ज एवं जेवरतला से किया जाएगा कार्यक्रम का आगाज
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की जा रही ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ शनिवार 16 दिसम्बर को करेंगे। इस दौरान वे देश भर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वर्चुअली माध्यम से जुड़कर हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। इस अवसर पर श्री मोदी प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में इसके सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के अलावा कार्यक्रम के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सांकरा ज एवं डौण्डीलोहरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जेवरतला में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बालोद जिले में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आगाज किया जाएगा।
डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वित करने हेतु हितग्राही चिन्हांकित भी कर लिए गए हैं। इसके अंतर्गत ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ जैसे कार्यक्रम का आयोजन केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आम लोगों तक पहुँचाने का काम आईईसी मोबाइल वैन के जरिए होगा। इसके जरिए प्रधानमंत्री मोदी का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ जैसे कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
क्रमांक/671/ठाकुर