Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ समारोह मे शामिल हुऐ सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जनमानस

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के शपथ समारोह में शामिल हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जनमानस

सारंगढ़-बिलाईगढ़ – जिला प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा कलेक्टोरेट सारंगढ़ सहित जिले के सारंगढ़, बरमकेला, बिलाईगढ़ के जनपद पंचायतों, नगरपालिका और नगर पंचायतों में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं उनके

मंत्रिमंडल के शपथ समारोह के लाइव प्रसारण किया गया। शपथ समारोह रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में शाम 4 बजे प्रारंभ हुआ, जिसके सीधे प्रसारण से स्थानीय स्तर में राष्ट्रगान के अवसर पर सभी उपस्थित नागरिकों ने सावधान की मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान का सम्मान किया। सर्वप्रथम श्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता का

शपथ लिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन सहित जनता का आर्शीवाद प्राप्त किया। इसी प्रकार श्री अरूण साव और विजय शर्मा ने उप-मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता का शपथ लिया और मंच पर उपस्थित सभी सम्माननीय नेताओं और जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जिले में स्थानीय जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, महिला, पुरूष, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होकर इस पल का साक्षी बने। सारंगढ़ के कलेक्टोरेट में उपस्थित जनप्रतिनिधि अवधेश ठेठवार ने इस शपथ समारोह में उपस्थित होने पर खुशी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में और उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव, विजय शर्मा सहित अन्य मंत्रियों के सहयोग से छत्तीसगढ़ के विकास पर कार्य होगा। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि कुंजबिहारी आदित्य और प्रहलाद आदित्य उपस्थित थे।

Back to top button