योगा व कब्बडी में विजेता विद्यार्थियों का डीएवी खम्हरिया में किया गया भव्य स्वागत
योगा व कब्बडी में विजेता विद्यार्थियों का डीएवी खम्हरिया में किया गया भव्य स्वागत
खम्हरिया- ज्ञान रूपी दीप को निरंतर प्रज्ज्वलित करने वाला व असीम प्रतिभाओं को निरंतर विकास की ओर अग्रसर करने वाला डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खम्हरिया बना एक और गौरवमयी क्षण की साक्षी। डीएवी खम्हरिया के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने एक बार फिर डीएवी क्लस्टर गेम्स में अपना विजयी पताका लहराया है।
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने प्राप्त किये डीएवी कलस्टर गेम्स में प्रथम स्थान –
डीएवी देवरीखुर्द में आयोजित दो दिवसीय डीएवी क्लस्टर गेम्स जिसमें 12 विद्यालयों के खेल भावना में उत्साहित व
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने इस स्पर्धा में लगभग सात खेलों की कड़ी स्पर्धा जैसे जुडों, कराते विशु, ताइक्वांडो, वालीबॉल, शतरंज व योगा जैसी इस 30 स्पर्धा में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
डीएवी देवरीखुर्द में कड़ी स्पर्धा के डीएवी खम्हरिया की उत्साहित एवं प्रतिभाशाली छात्रों ने कबड्डी व योगा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। योगा के महत्व को एक अलग स्तर पर ले जाते हुए डीएवी खम्हरिया के विद्यार्थी भूमिका, श्रेया, हंसराज, आदिराज, सिमरन, वरूण, अनामिका, अपनी असीम प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ डीएवी कुडकई ,पेंड्रा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में हमारे खम्हरिया टीम से हेमचंद,
भविष्य, हिमांशु दास, मनोज, निखिल, तुमेंश, विवेक, हिमांशु, योगेन्द्र एवं प्रदीप ने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है जिसमें खेल शिक्षिका रिचा साहू का योगदान रहा। जिनका भव्य स्वागत स्कूल के प्राचार्य संदीप कुमार पटेल एवं शिक्षक मनोज रात्रे ,जयप्रकाश , सुरेश कुमार वर्मा , विश्वनाथ चंद्रा ,मनोज साहू, प्रदीप कुमार, दीपिका जायसवाल , रामेश्वर साहू, सोनिया देवांगन, अंजू सागर, लक्ष्मी केवट, आशीष कुमार, प्रेमलाल, मीना पटेल, घनश्याम साहू, राजेश कुमार एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
संस्था प्रमुख द्वारा विजयी विद्यार्थियों को जोनल के लिए शुभकामनाएं-
संस्था प्रमुख संदीप कुमार पटेल के द्वारा आगे भिलाई में होने वाले जोनल के लिए विजयी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।