छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़
कलेक्टर डॉ सिद्दीकीने धान के अवैध परिवाहन पर छापामार कार्यवाही के निर्देश दिए
कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने धान के अवैध परिवहन पर छापामार कार्यवाही के निर्देश दिए
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम विभाग, मार्कफेड और मंडी बोर्ड को धान खरीदी के लिए सख्त छापामार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य राज्य या जिले से, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में धान का अवैध परिवहन और खरीदी नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत ध्रुव, जिला विपणन अधिकारी श्री मदन यादव सहित जिले के खाद्य और मंडी निरीक्षक,सचिव आदि उपस्थित थे।