Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर डॉ सिद्दीकीके निर्देशन पर खनिज विभाग ने किया छापामार कार्यवाही

गुडेली , टीमरलगा आदि क्षेत्रो में 3 मशीन जप्त

कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी के निर्देश पर खनिज विभाग ने किया छापामार कार्यवाही

गुड़ेली, टिमरलगा आदि क्षेत्रों में 03 मशीन जप्त

सारंगढ़-बिलाईगढ़ – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश में खनिज विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही किया गया। खनिज विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ की टीम द्वारा गुड़ेली सरसरा एवं लालाधुरवा में संचालित खदानों एवं क्रेशर एरिया का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गुड़ेली क्षेत्र में उग्रसेन साहू निवासी गुड़ेली, नरेन्द्र पटेल निवासी टिमरलगा एवं आलोक अग्रवाल निवासी रायगढ़ (पूजा मिनरल/क्रेशर) द्वारा टाटा हिताची चौन माउंटेन कुल 03 मशीनो से अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर मोके पर ही तीनों मशीनो को सील करते हुए जप्त कर आगामी कार्यवाही तक ग्राम कोटवार श्री त्रिलोचन पटेल गुड़ेली के सुपुर्दगी में दिया गया एवं मौके पर राजस्व विभाग के पटवारी को उत्खनन स्थल का नक्शा, खसरा, नजरी नक्शा में चिन्हांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उक्त कार्यवाही छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं ख़ान एवं खनिज विकास आधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की जाएगी। खनि अधिकारी एच डी भारद्वाज ने बताया कि कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी के निर्देश पर अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर कार्यवाही आगे भी निरंतर किया जाएगा। निरीक्षण खनिज टीम में अनुराग नंद, अनिल नन्दे, लक्ष्मीनारायण घृतलहरे शामिल थे।

Back to top button