Breaking News
छत्तीसगढ़धोबनीपावर न्यूज़बिलाईगढ़

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर तालाब में दीप दान किया ,धोबनी के शिवालय में प्रातः से ही कतारें लगी है……

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर तालाब में दीप दान किया

धोबनी – शास्त्रों में उल्लेख है कि स्वयं विष्णु जी ने ब्रह्मा जी को ब्रह्मा जी ने नारद मुनि को और नारद जी ने महाराज पृथु को कार्तिक मास का महत्व बताया इस माह की त्रयोदशी , चतुर्दशी और पूर्णिमा को पुराणों में आती पुण्य कहा है। कार्तिक पूर्णिमा पर संपूर्ण सद्गुणों की प्राप्ति एवं शत्रुओं पर विजय पाने के लिए कार्तिकेय जी के दर्शन करने का विधान है। सनातन धर्म में हर महीने पडने वाली पूर्णिमा का महत्व होता है। लेकिन कार्तिक मास की पूर्णिमा को विशेष मानी जाती है क्योंकि भगवान विष्णु की उपासना करने के लिए कार्तिक मास को उत्तम बताया गया है। माना जाता है कि इस दिन पवित्र नदी , तालाब में स्नान और दान करने से बड़े-बड़े यज्ञों को करने के बराबर फल की प्राप्ति होती है.

कार्तिक पूर्णिमा का महत्व
स्वयं नारायण ने भी कहा है कि माह में मैं कार्तिक माह हूं शास्त्रों में उल्लेख है कि स्वयं विष्णु जी ने ब्रह्मा जी को ब्रह्मा जी ने नारद मुनि को और नारद ने महाराज पृथु को कार्तिक मास का महत्व बताया इस माह की त्रयोदशी चतुर्दशी और पूर्णिमा को पुराणो में आती पुण्य कहा है स्कंद पुराण के अनुसार जो प्राणी कार्तिक मास में प्रतिदिन स्नान करता है वह केवल इन तीन तिथियां में सूर्योदय से पूर्व स्नान करें तो भी पूर्ण फल का भागी हो जाता है शास्त्रों में कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने का बहुत महत्व बताया गया है माना जाता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से पूरे वर्ष गंगा स्नान करने का फल मिलता है इस दिन गंगा सहित पवित्र नदियों एवं तीर्थ में स्नान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है पापों का नाश होता है कार्तिक पुराण हमें

देवों की उस दीपावली में शामिल होने का अवसर देती है जिसके प्रकाश से। प्राणी के भीतर छिपी तामसिक वृत्तियों का नाश होता है। वही आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धोबनी में श्रद्धालुओं को सुबह 4:00 बजे से नदी तालाबों में स्नान करते हुए देखा और शिवालय में जाकर जल अर्पित कर भगवान शिव से आशीर्वाद लिए वही तालाब के चारों ओर दीप से जगमगाते हुए तालाब का सौंदर्य और बढ़ गया था।

Back to top button