छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़
राजनीति दलों की उपस्थिति में ईटीबीपीएस की बैठक सम्पन्न
राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईटीपीबीएस की बैठक संपन्न
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – कलेक्टोरेट सारंगढ़ के एनआईसी कक्ष में अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने ईटीपीबीएस की बैठक ली।बैठक में उप डाकपाल सारंगढ़, 4 राजनीतिक दलों के और निर्दलीय प्रत्याशी के प्रतिनिधि शामिल हुए।बैठक में बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन मतगणना
दिनांक 3 दिसंबर 2023 को सुबह 7:30 बजे तक सभी प्रत्याशियों और उनके एजेंट को अपने आईडी के साथ मतगणना केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य है।
डाक मत पत्र (ईटीपीबीएस) के अंतर्गत जिले और विधानसभा के ऐसे मतदाता आते हैं, जो भारत के सेवा क्षेत्र में शामिल हैं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, रिटर्निंग अधिकारी डॉ स्निग्धा तिवारी सहित मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी, अविनाश सिदार उपस्थित थे।