भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेश लाल जांगड़े ने विधानसभा बिलाईगढ़ के मतदाताओं का किया आभार प्रकट
भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेश लाल जांगड़े ने बिलाईगढ़ के प्रिय मतदाताओं का किया आभार प्रकट
बिलाईगढ़ – विधानसभा चुनाव मतदान समाप्ति के बाद अब सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी है और सभी प्रत्याशी कार्यकर्ता पदाधिकारी राहत की सांस लेकर मतगणना तिथि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं बिलाईगढ़ विधानसभा में मतदान की प्रतिशत की बात करें तो 69.18% रहा और सुबह से ही मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेश लाल जांगड़े ने अपने गृह ग्राम कोसमकुंडा में मतदान कर , सभी मतदाताओ से मतदान करने की अपील किया था। डॉ जांगड़े ने बिलाईगढ़ विधानसभा के देव तुल्य जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस उत्साह से आप सब मेरे प्रिय जनता ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की उससे आमजन की जीत हुई है। आप सभी को कोटि-कोटि धन्यवाद साथ ही विशेष आभार उन मतदान कर्मियों का जिन्होंने इस चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न किया एवं मैं भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्तागण का भी हृदय से आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चुनाव में अपना अमूल्य योगदान दिए यही प्यार आशीर्वाद हमेशा बने रहे मैं ऐसी कामना करता हूं।