Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

ईव्हीएम मशीनों से भरे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा कर रहे है सीआईएसएफ जवान

ईव्हीएम मशीनों से भरे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा कर रहे हैं सीआईएसएफ जवान

रंगढ़-बिलाईगढ़, 19 नवंबर 2023/कलेक्टोरेट सारंगढ़ के बाजू मंडी परिसर के स्ट्रांग रूमों में जमा विधानसभा 17-सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा 43 के डाकमत पत्र, ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन की सुरक्षा गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधीन केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के बटालियन द्वारा किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार सीआईएसएफ के इस बटालियन के सुरक्षा जवानों का खाना-पीना, निवास, शौचालय आदि का कैम्प व्यवस्था मंडी परिसर में ही किया गया है। मंडी परिसर के स्ट्रांग रूम से लेकर मंडी के सभी कोनों में सुरक्षा बैरक बनाया गया है। मंडी परिसर के सभी दिशाओं का सुरक्षा बैरक से जवानों द्वारा पाली-पाली कर 24 घंटे जवान ड्यूटी कर रहे हैं। इसके साथ-साथ मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरा से भी सुरक्षा निगरानी की जा रही है।

Back to top button