Breaking News
छत्तीसगढ़सरसीवा

थाना सरसीवा पुलिस द्वारा अंधे कत्ल मामले को सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना सरसीवां पुलिस द्वारा अंधे कत्ल की मामले को सुलझा कर आरोपी को गिरुफ्तार कर भेजा जेल

आरोपी से घटना में प्रयुक्त लोहे की कुदाली, एवं घटना दिनांक पहने खून लगा कपड़ा को किया गया जप्त
,जादू टोने की शंका व सोने की 05 नग लाकेट की लूट कर किया हत्या लुटे हुए सोनी के पांच नग लॉकेट को डर से नदी में फेंक देना बताया गया ।मृतिका पार्वती यादव दिनांक 06-10-2023 अकेली अपने मगरहानार खेत काम करने गई थी जो रात्रि 08 बजे तक घर वापस नही आने परिजनो द्वारा पता तलाश खोजबीन किया गया जो मगरहानार खार में अपने खेत के पास हनुमान सिंह एंव कोटवारिन के खेत मेड में मृत हालात में पडी हुई थी जिसके गाल, सिर अन्य जगह चोट खरोच लगा हुआ मृत हालात मे पडा हुआ था जिसकी रिपोर्ट सूचना मंगलूराम यादव द्वारा दर्ज कराने पर शव पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग जांच किया गया मृतिका को किसी अज्ञात ब्यक्ति द्वारा उसके गला में पहने सोने की लांकेट को लूट करने की नियत से हत्या कर गला पहने सोने की लांकेट 05 नग किमती 25,000/-रू को किसी अज्ञात ब्यक्ति द्वारा लूटकर ले जाना पाये जाने से अपराध 474/ 2023 धारा 302, 397 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया था कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, डीएसपी मुख्यालय श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन पर थाना सरसींवा पुलिस द्वारा आरोपी सोनाउराम यादव उर्फ खुनू पिता स्व. लक्ष्मीप्रसाद यादव उम्र 63 वर्ष साकिन सेन्दुरस थाना सरसीवां के द्वारा मृतिका पर अपने पत्नि के उपर टोना जादू का शंका कर सुनसान व अकेले का फायदा उठाकर लोहे की कुदाली से हत्या कर गला में पहने लांकेट को लूटकर कर ले जाना पाये जाने से आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की कुदाली को उसकी निशादेही पर घटनास्थल से पांच खेत ऊपर एक झुंझट मेड से एवं घटना दिनांक को पहने खून लगा कपड़ा घर से जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

उक्त मामले के आरोपी को धरपकड एवं विवेचना कार्यवाही मे थाना प्रभारी टीकाराम खटकर प्र0आर0 फागूराम निराला, सुमत डहरिया, रोहित लहरे, आरक्षक कमलकिशोर महिलाने, मुनी अनंत, कुंजबिहारी निराला, गौरीशंकर भारद्वाज का विशेष योगदान रहा है।

Back to top button