भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेश लाल जांगड़े ने किया जनसंपर्क अभियान जनताजनार्दन का आशीर्वाद मिल रहा…….
भाजपा प्रत्यासी डॉ. दिनेश लाल जांगड़े ने किया जनसंपर्क अभियान,कहा- बिलाईगढ़ के माटी का बेटा हूं और क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है।
बिलाईगढ़ – बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र को सजाने व संवारने में कोई कोरकसर बाकी नहीं रखूंगा और लगातार जनता के सुख दुःख में सहभागी बनने का हर संभव प्रयास करता रहूंगा। यह कहना है युवा समाजसेवी एवम भाजपा नेता डॉ. दिनेश लाल जांगड़े का क्षेत्र भ्रमण करने के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि जहां तक हम मेहनत कर सकते है करते रहेंगे। दिल में जोश जज्बा और जूनून लोगों का जगाते रहेंगे। बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपने देवतुल्य जनता जनार्दन से मिलते जुलते और सभी का हाल चाल लेते हुए विधानसभा क्षेत्र के उत्थान के लिए निकल पड़े है। उन्होंने कहा कि मैं बिलाईगढ़ के माटी का बेटा हूं और क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है। मैं अपने जनता रूपी परिवार को कतई नहीं छोड़ सकता हूं।
डॉ. दिनेश लाल जांगड़े ने कहा कि क्षेत्र की एक एक जनता की दर्द को अपना दर्द समझता हूं और लगातार उस दर्द का ईलाज के लिए बैचेन रहता हूं। यदि बिलाईगढ़ की जनता ने मुझे सेवा का मौका दिया तो बिलाईगढ विधानसभा क्षेत्र को माडल विधानसभा क्षेत्र बनाने का प्रयास करूंगा। श्री जांगड़े फिलहाल अपने बिलाईगढ विधानसभा क्षेत्र के भटगांव मंडल अन्तर्गत ग्राम सलोनीकला, सलोनीखुर्द, सलीहाघाट, ग्वाली, चिकनीडीह, करमंदी, ओटगन, जोरा, घाना, गदहाभाठा, खपरीडीह, नवापारा, रोहिना सहित के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनका हाल जानते हुए गांव में व्याप्त समस्याओं की जानकारी ली। इस मौके पर भाजपा नेता गण सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।