पुलिस आब्जर्वर राजेंद्र कुमार मीणा ने थाना औऱ चेकपोस्ट का निरीक्षण किया
पुलिस आब्जर्वर राजेन्द्र कुमार मीणा ने थाना और चेकपोस्ट का निरीक्षण किया
सारंगढ़-बिलाईगढ़लाई – पुलिस आब्जर्वर श्री राजेन्द्र कुमार मीणा ने सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोसीर थाना क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री मीणा ने पुलिसकर्मियों से रोजनामचा, प्रतिदिन के कितने एफआईआर दर्ज, अपराध पंजीयन, मदिरा जप्त आदि के बारे में जानकारी ली। श्री मीणा ने मदिरा जप्त में एल्कोहल का गंध नहीं आने का सवाल पूछा तो पुलिस कर्मियों ने जवाब दिया कि यूरिया जैसे रासायनिक पदार्थ से महुआ मदिरा का निर्माण किया जाता है, जिसके कारण गंध और कुछ दिनों में पानी बन जाता है।
पुलिस आब्जर्वर श्री राजेन्द्र कुमार मीणा ने सिंघनपुर एफएसटी दल चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां के कर्मियों से इस मार्ग से आवागमन करने वाले वाहनों की चेकिंग के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर लायजनिंग अधिकारी मनीष गायकवाड़ उपस्थित थे।