अजा-जजा वर्ग के 57 अत्याचार पीड़ितों को 63 लाख 40 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
अजा-जजा वर्ग के 57 अत्याचार पीड़ितों को 63 लाख 40 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक हुई संपन्न
बलौदाबाजार,18 अक्टूबर 2022/ अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अत्याचार पीड़ित 57 लोगों को जनवरी 2022 से आज दिनांक तक 63 लाख 40 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत कर भुगतान की गई है। कलेक्टर रजत बंसल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक में जानकारी दी गई। इनमें अनुसूचित जाति वर्ग के 39 लोगों को 44 लाख 70 हजार एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 18 पीड़ित लोगों को 18 लाख 70 हजार रूपये की राशि शामिल है। बैठक में एजेण्डा 2 के अंतर्गत पीड़ित व्यक्तियों को पुनर्वास सुविधा जैसे मासिक निर्वाह भत्ता, पेयजल, कृषि भूमि, सामाजिक पुनर्वास, स्वरोजगार, विकलांग कृत्रिम हेतु सहायता के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। उक्त बैठक में जांजगीर चाँपा सांसद श्री गुहाराम अजगले, एसपी दीपक झा सहित समिति के सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित थे। लोक अभियोजन अधिकारी के अनुसार माह जनवरी 2022 से सितम्बर 2022 तक अनुसूचित जाति वर्ग के कुल 466 प्रकरणों में से 2 प्रकरणों में सजा हुई है तथा 2 प्रकरण निकाल दिया गया है इस प्रकार कुल 4 प्रकरण में निराकरण किया गया है। सांसद श्री अजगले ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के उपर हो रहे अत्याचारों को कम करने के उपायों पर विचार करने को कहा है। ऐसे लोगों पर अत्याचार की घटना कम हो, इसके लिए ग्राम संभाओं में होने वाली बैठकों में एजेण्डे के रूप में चर्चा कर प्रचार-प्रसार किये जाने पर जोर दिया गया