Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

महिला मतदाताओं ने दीप जलाकर शत् प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

महिला मतदाताओं ने दीप जलाकर शत प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

स्वीप दीपोत्सव कार्यक्रम में निष्पक्ष मतदान कराने का लिया संकल्प

सारंगढ़-बिलाईगढ –  लोकतंत्र को मजबूत बनाने तथा आगामी विधानसभा में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार को संध्या में सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान

में अधिकारियों कर्मचारियों संग 1000 महिला मतदाताओं द्वारा दीपोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, डीएफओ श्री गणेश यू आर, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एसडीएम श्रीमती मोनिका वर्मा एवं डाॅ स्निग्धा तिवारी, सीईओ श्रीमती संजू पटेल समेत विधानसभा 17 और 43 के रिटर्निंग आफिसर शामिल हुए।

स्वीप दीपोत्सव के इस कार्यक्रम में “सारंगढ़ बिलाईगढ़, सब्बो जाबो वोट देहे बर” का नारा लगाते हुए शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। साथ ही उपस्थित सभी अधिकारी – कर्मचारियों एवं महिला मतदाताओं ने निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प भी लिया। ज्ञातव्य है कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी के मार्गदर्शन तथा स्वीप के नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में स्वीप अंतर्गत जिले में अनेक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, महिला समूह, अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं।

 

Back to top button