गुड टच और बैड टच की जानकारी दिया गया शासकीय कन्या शाला सारंगढ़ में -एसपी
गुड टच और बैड टच की जानकारी दिया गया शासकीय कन्या शाला सारंगढ़ में -एसपी
सारंगढ़ बिलाईगढ़- छत्तीसगढ़ में बच्चों और महिलाओं पर हो रहे यौन हिंसा को देखते हुए मंगलवार 18 अक्टूबर को एसपी के निर्देश पर सारंगढ़ पुलिस ने स्कूल बच्चों को बेड टच और गुड टच के बारे में
जानकारी दी बच्चों के लिए आज का माहौल काफी खराब हो गया है स्कूल ,पार्क , यहां तक कि घर में भी बच्चे सुरक्षित नहीं रहे हैं ऐसे में बच्चों को खासतौर पर लड़कियों को सेक्शुअल यानी यौन शोषण के बारे में बताना बहुत जरूरी है अब लड़कियाँ ही नहीं लड़कों को भी यौन शोषण का शिकार बनाया जा रहा है इसलिए सारंगढ़ के शासकीय कन्या शाला में स्वयं एसपी ने छात्रों को गुड और बैड टच के बारे में बताया श्री कुकरेजा ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति परेशान करता है छींटाकाशी करता है तो उसके बारे में तत्काल बेहिचक पुलिस को सूचना दें ताकि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके एसपी ने छात्रों से अपने स्कूल दौर की बात शेयर की। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने बच्चों को कहा कि वे स्वयं भी आपकी तरह ऐसी ही स्कूल से पढ़कर निकले हैं आप बच्चों को देखकर उन्हें अपने स्कूली दिनों की याद आ गई आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें उन्हें किसी गुंडे बदमाश से डरने की आवश्यकता नहीं है एसपी ने छात्रों को बताया कि करोना काल में हम सब मोबाइल फ्रेंडली हो गए हैं इससे बहुत से साइबर क्राइम बड़े हैं और पोस्को एक्ट के अपराध में भी वृद्धि हुई है इसे जागरूक रहकर ऐसे अपराधों से बचना है। कोई घटना होने पर तत्काल पुलिस की मदद लेने की आवश्यकता और यह भी कहा कि आने का उद्देश्य एक ही बालिकाओं के मन में जो भी शंका समस्या है तो खुलकर बातें करें पुलिस को देख कर डरना नहीं है पुलिस को अपना मित्र समझे और अपनी समस्या आसानी से बता सकें। स्कूल के अंदर या बाहर कहीं भी कोई मनचला अगर आपको परेशान करे या छेड़े तो आप बेझिझक पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराए या एसपी कार्यालय में भी सीधे आकर मुझ से भी शिकायत कर सकते है। क्या होता है बैड टच और गुड टच आपको कोई ऐसे टच करें जिससे आप उसे बुरा लगे तो यह बैड टच हो सकता है साथ ही अगर कोई अनजान व्यक्ति आपके प्राइवेट पार्ट्स को गलत तरीके से छूने की कोशिश करें तो यह बैड टच की श्रेणी में आता है वही अगर कोई आपके साथ गलत हरकत करें और बोले कि किसी को बताना मत तो यह भी बैड टच होता है जब आप को कोई टच करें और उससे आपको अच्छा लगे तो यह गुड टच होता है कोई आपको प्यार करने के लिए मदद करने के लिए आपको टच करता है तो आप इसे गुड टच कहेंगे
आज के कार्यक्रम में एसपी श्री राजेश कुकरेजा के साथ कोतवाली थाना प्रभारी श्री विजय चौधरी ,अरुण गुड्डू , पुरुषोत्तम राठौर ,महिला कांस्टेबल सरोजिनी सिदार ,दिनेश्वरी पंकज ,समेत प्रिंसिपल, शिक्षक, शिक्षिका ,और भारी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।