Breaking News
छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

स्वतंत्रता दिवस का अंतिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न , निर्धारित समय में सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे

स्वतंत्रता दिवस का अंतिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न, निर्धारित समय में सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे

सारंगढ़ विधायक होंगी मुख्य अतिथि

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 13 अगस्त 2023/ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का आयोजन 15 अगस्त को किया जाएगा। इसका जिला स्तरीय समारोह स्थानीय खेलभाठा में गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किया जायेगा। आज सुबह 9.00 बजे मुख्य कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ, जिसमें कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी और एसपी श्री आशुतोष सिंह उपस्थित थे। इस दौरान सांकेतिक रूप से (डमी) मुख्य अतिथि बनीं अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय ने राष्ट्र

ध्वज फहराया, तदुपरांत राष्ट्रगान के साथ पुलिस बल, एनसीसी, नगर सेना, स्काउट गाइड्स के जवानों के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इसके उपरांत जवानों के द्वारा हर्ष फायर किया गया, फिर मुख्य अतिथि ने ग्रुप लीडर्स से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात विद्यालयीन छात्र छात्राओं के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास खेलभाठा मैदान परिसर में किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सारंगढ़ श्रीमती मोनिका वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, विद्यार्थी, नागरिकगण मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का राज्य की आमजनता के नाम संदेश का वाचन मुख्य अतिथि के द्वारा किया जायेगा। साथ ही शहीदों के परिजनों का सम्मान और विभिन्न क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा।

Back to top button