Breaking News
छत्तीसगढ़

नियमितीकरण की मांग को लेकर 31 दिन बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित

नियमितीकरण की मांग को लेकर 31 दिन बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित

”भूपेश है तो भरोसा है” पर संविदा कर्मचारियों का अंतिम विश्वास- जिलाध्यक्ष योगेश्वर चन्द्रम

पूरे प्रदेश के 54 विभागों के 45 हजार कर्मचारियो ने सरकार के खिलाफ घोषणापत्र पर किये वादा को पूरा नही करने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। संविदा को नियमितीकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर समय – समय पर शासन को अवगत कराते थे लेकिन शासन इस पर अभी तक कोई ठोस निर्णय नही ले रही थी। एस्मा लगाए जाने के बाद कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के साथ – साथ अन्य विभाग के भी संविदा कर्मचारी डटे रहे।
2 जुलाई को हड़ताल के 31 दिन में हड़ताल स्थगन महासंघ द्वारा किया गया।
जिलाध्यक्ष श्री योगेश्वर चन्द्रम ने बताया कि प्रदेश के जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए व भूपेश सरकार पर अपने किये वादे संविदा नियमितीकरण घोषणा पूरा करेगी इसी विश्वास पर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित की गई है।
जिले के समस्त विभाग संविदा अधिकारी- कर्मचारी 3 जुलाई को अपने कार्यालय पर उपस्थिति दी है ।
अपनी उपस्थिति से पूर्व स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी मुख्य स्वास्थ एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. एफ. आर. निराला से मिलकर विभाग के रुके कार्य व मौसमी बीमारी के रोकथाम पर पुनः बेहतर कार्य करने के लिए आश्वस्त किये। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के समस्त संविदा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button