Breaking News
छत्तीसगढ़सरसीवा

गाँव गली में जा कर आमजनों से मुलाकात कर रहे है – पुरेंद्र मल्होत्रा

गाँव गली में जा कर आमजनों से मुलाकात कर रहे है – पुरेंद्र मल्होत्रा

सरसीवा – नौ साल में जो केन्द्र सरकार ने काम किया है। उसके प्रचार प्रसार गाँव – गाँव , गली – गली डोर टू डोर पुरेंद्र मल्होत्रा सुबह से शाम तक सघन जनसम्पर्क कर मोदी सरकार के उपलब्धियो को

लोगो को बता रहे है। वर्तमान में आज जो भारत का विदेशो में जो डंका बजा रहा है ओ मोदी जी की देंन है। वही मल्होत्रा द्वारा बालपुर में गोलू लहरें की पुत्री प्रियांशी की छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर । बालपुर में जनसंपर्क के दौरान प्रमोद चंद्र एवं साथियों से मुलाकात कर जनसंपर्क किया।
ग्राम पेंड्रावन में महादेवा साहू जी एवं अन्य ग्रामीणों से मुलाकात कर जनसंपर्क किया ।

Back to top button