Breaking News
छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

हरदी मंडल में फिर आया हाथियों का दल धान फसलो को पहुँचा रहे नुकसान

हरदी मंडल में फिर आया हाथियों का दल धान फसलो को पहुँचा रहे नुकसान

सरसीवा – कक्ष क्रमांक 455 हरदी परिसर में लगभग सुबह 4 बजे , 15 हाथी का दल जंगल की ओर पार हुआ जिसमें बच्चे भी हैं । जंगल विभाग द्वारा आसपास के गाँव में मुनादी कराया गया है। हरदी

ग्राम में कोटवार द्वारा हाथी की सूचना एवं मुनादी करते हुऐ। आसपास के गाँव वालों को जंगल तरफ जाने के लिए मना किया गया है। और खेतों में काम करने जा रहे किसान भी सावधानी पूर्वक रहेंगे। क्योकि हाथियों के इस दल में छोटे शावक  भी ऐसे में आसपास के गाँव वालों को ज्यादा सावधान रहना होगा।

Back to top button