Breaking News
छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्ट्रेट एवं तहसील कार्यालयों में ईव्हीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन

मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्ट्रेट एवं तहसील कार्यालयों में ईव्हीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन

सारंगढ़-बिलाईगढ़ – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट का प्रदर्शन जिले के विभिन्न स्थानों में लगातार जारी है। जिले के आम नागरिकों को ई.व्ही.एम. में अपने मताधिकार के कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी दी जा रही है। कलेक्ट्रेट में किसी कार्य से आई ग्राम कुर्राहा की महिला श्रीमती लक्ष्मीन को ईव्हीएम मशीन और व्हीव्हीपैट के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही साथ अपने पसंदीदा उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह में वोट देने और कोई उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहती तो नोटा बटन के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।


मतदान सामग्री ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रचार-प्रसार हेतु जिले के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालयों एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में ई.व्ही.एम. प्रदर्शन केन्द्र स्थापित किया गया है। ई.व्ही.एम. मशीनों के जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोई भी नागरिक स्वयं ई.व्ही.एम. मशीन का प्रयोग कर मशीन संचालन के संबंध में किसी भी प्रकार की जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं। आगामी नवंबर-दिसंबर में विधानसभा 2023 निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी पसंद के प्रतिनिधि को मतदान कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि जिले के किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में यदि जुड़ नहीं पाया है तो निर्वाचन कार्यालयों में मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते है। इसके अलावा अपना नाम, पता, उम्र, लिंग इत्यादि संशोधन के लिये भी प्रविष्टि सुधार करा सकते हैं।

 

Back to top button