19 वर्षीय युवक की लाश रस्सी से बंधा हुआ तालाब में मिला….
प्रहलाद साहू पावर न्यूज़
बिलाईगढ़-बेलडुला चौकी अंर्तगत ग्राम पंचायत किसडा के तालाब में आज सुबह लाश जब ग्रामीण तालाब गये तो उनको तैरते हुये युवक का शव दिखाई दिया इसकी सूचना पुलिस चौकी बेलादुला दिया गया
पुलिस चौकी क़ी टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर लाश को पानी से निकाला गया लाश का पहचान डिकेश सिंह सिदार पिता उपेंद्र सिंह सिदार उम्र 19 साल के रुप मे पहचान की गई।शव का पैर पीले रंग के रस्सी से बंधा हुआ था और दोनो हाथ को जूता के रस्सी से बंधा था घर वालों का कहना था क़ी 5 अक्टूबर को किसडा में दशहरा था उस दिन रात में
कार्यक्रम हो रहा था रात के 9 बजे तक घर में था फिर घर वाले रात उसे फिर नही देखे तो गाँव में पता किये सुबह होते ही दिन भर परिजन ढूंढते रहे कुछ पता नही चला।बेलाडुला चौकी प्रभारी ने मामले की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी,मौके पर एस डी ओ पी संजय तिवारी, डॉग स्कॉयड एवम फॉरेन्सिक टीम मौजूद है,पुलिस मामले क़ी जांच कर रही है।